संवाददाता – रविन्द्र सिंह।
राजगढ़ मीरजापुर/ राजगढ़ क्षेत्र के रेलवे अंडरपास 3 सालों में कई बार बरसात के दिनों में काम लगा रहता है और पानी अंदर पास में भरता ही जाता है इसी को देखते हुए रेलवे के ठेकेदार ने आकर मीना से पिलरो में छेद किया और उसमें सरिया डाल दिए जिससे आने जाने वाले आक्रोशित हो गए और काम को रुकवा दिया है। मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण ग्राम प्रधान समाजसेवी युवा सभी वर्ग पहुंचे। मड़िहान एसडीएम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और डिप्टी चीफ इंजीनियर ब्रिज लाइन प्रयागराज पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता किया। अंडरपास 21c पर कंक्रीट लाइनिंग तोड़कर नए सिरे से बनाया जाएगा जिसमें ऊंचाई और चौड़ाई को भी कम किया जाएगा। अंडरपास की ऊंचाई लगभग 20 सेंटीमीटर कम होगी। हाइट गज को 5 सेंटीमीटर कम किया जाएगा। जिसको अब नीचे नहीं किया जाएगा जिससे आवागमन भी बाधित अब नहीं होगा। हाइट गज वर्तमान समय में 13 फीट ऊंचा है। मौके पर ग्राम प्रधान रवि शंकर सिंह पटेल ओम प्रकाश सिंह जन्मेजय राजकुमार सिंह पूर्व ग्राम प्रधान नित्यानंद सिंह राजदीप सिंह मनीष सिंह अभिषेक कुमार मंगरु सिंह आशीष कुमार सिंह प्रदीप कुमार सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण और समाजसेवी उपस्थित रहे