संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- नगर में स्थित शहीद स्थल वार्ड नंबर दो में नवनिर्माण सार्वजनिक महिला पिंक शौचालय का सोमवार शाम लगभग साढ़े चार बजे नगर अध्यक्षा फुलवंती कुमारी ने उद्घाटन किया गया और स्थानीय लोगों का मुंह मीठा करवाते हुए मिठाई वितरण किया गया वहीं स्वच्छ भारत मिशन आयोग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 22- 23 नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड नंबर 2 में बस स्टैंड के पास पांच सीट पिंक शौचालय दो सेट महिला मूत्रालय व एक कमरे का निर्माण करवाया गया है जिसका अनुमानित लागत ग्यारह लाख बताया गया है वहीं पिंक शौचालय को लेकर नगर अध्यक्षा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन को लेकर सरकार गंभीर है जिसके क्रम में सार्वजनिक महिला पिंक शौचालय निर्माण करवाया गया है जिससे स्थानीय महिला लोगो समेत महिला यात्रियों को शौच संबंधित परेशानियों का सामना ना करना पड़े है इस दौरान मंगला प्रसाद जयसवाल, वार्ड नंबर दो के सभासद अवनीश पांडेय उर्फ डब्लू, वार्ड नंबर पांच सभासद बलवीर चन्द्र वंशी, वार्ड नंबर दश सभासद बिंदु सिंह, पारसनाथ यादव, अशोक चौधरी, देवनाथ चंद्र वंशी, नारद यादव अजय कुमार विनय कुमार गोड़,लिपिक रिशी कुमार समेत नगर पंचायत समस्त स्टाफ मौजूद रहे।