विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर में रेवतीपुर गांव के नेहरू विद्यापीठ इंटर कालेज के ग्रीन पार्क स्टेडियम में एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब की ओर से दो दिवसीय सम्भाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि एकल विद्यालय के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी माधवेन्द्र सिंह एवं डाक्टर सानंद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं मार्च पास्ट की सलामी ली। इस समारोह के पहले दिन मेजबान गाजीपुर एवं मेहमान जौनपुर व सोनभद्र के खिलाड़ी ने खेल के विभिन्न खेलों पर अपना दबदबा कायम किया। इस दौरान 200 मीटर आदि में बालिका गाजीपुर की आरती प्रथम, रेनूकूट की निरमा द्वितीय एवं चुनार की पावती तृतीय स्थान पर रही। बालिका उची कूद में सैदपुर की खुशबु प्रथम, सोनभद्र द्वितीय सविता, और जौनपुर की अमृता तृतीय स्थान पर रही।बालक वर्ग के उची कुद में भदोही के करन प्रथम , सोनभद्र द्वितीय रवि किशन एवं जौनपुर के विजय तृतीय स्थान पर रहे।