संवाददाता – विशाल गुप्ता।
बीजपुर (सोनभद्र) स्थानीय थाना में रविवार को प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय की अध्यक्षता में 6 दिसम्बर बाबरी मस्जिद विध्वंस के मद्देनजर एक पीस कमेटी की बैठक सपन्न हुई। बैठक में श्री पांडेय ने कहा कि 6 दिसम्बर 1992 में जो बाबरी मस्जिद विध्वंस हुआ था उसके मद्देनजर अगर कोई भी जुलूस प्रदर्शन करता हैं या किसी प्रकार की हुड़दंगीय करता है तो उसके ऊपर शख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने उपस्थित सभी संभ्रांतजनो से कहा कि अगर किसी को कोई समस्या आती हैं तो आप किसी भी समय हमसे फोन पर या थाने में आकर सम्पर्क कर सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि हमारे थाना क्षेत्र के विद्यालयों में जो मैजिक बच्चों को लेकर चल रही हैं अगर वह सीट से अधिक बच्चों को लेकर चल रहै हैं तो अभियान चलाकर उन पर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर निरीक्षक अपराध विजय विक्रम यादव, वरिष्ठ उप निरीक्षक ऐश खान, ग्राम प्रधान डोडहर के पी पाल, ग्राम प्रधान सिरसोती विजय सिंह, ग्राम प्रधान खम्हरिया इजाजत शेख, गणेश शर्मा,पूर्व प्रधान जरहा श्री राम, धीरेंद्र जायसवाल, राधेश्याम गुर्जर,कृष्णा बिहारी उपस्थित रहे।