संवाददाता – मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट। नगर में स्थित अंग्रेजी मीडियम विद्यालय निर्मला कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को वार्षिक कार्यक्रम स्पेन्डिड ट्विलाइट का रंगारंग एवं भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक नृत्य गीत एवं नाट्य मंचन से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर एलिना ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीईओ एन नागेश विशिष्ट अतिथि ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के यूनिट हेड मनीष गर्ग एवं ख्रीस्त ज्योति स्कूल के प्रबंधक फादर अल्फ्रेड जॉर्ज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि एन नागेश ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्मला कान्वेंट स्कूल पांच दशक से अधिक समय से शिक्षा की अलख जगा रहा है। विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासन के लिए अपनी अलग पहचान रखता है यहां से पढ़ाई किए बच्चे समाज और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने देव स्तुति नृत्य प्रस्तुत कर नाटकों के श्रृंखला को औपचारिक गति दी। तत्पश्चात एलकेजी यूकेजी के छोटे-छोटे बच्चों ने डिस्को किडी बूगी डांस प्रस्तुत कर लोगों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। बड़े बच्चों ने नमस्ते इंडिया कार्यक्रम के जरिए भारत के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत का दर्शन कराया। आसाम केरल पंजाब राजस्थान की पारंपरिक वेशभूषा को धारण किए बच्चों ने स्थानीय लोकनृत्यों को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तितली पर आधारित नृत्य मेटामॉर्फोसिस के जरिए जीवन की चुनौती और बदलाव को लेकर बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी। नाट्य मंचन में राजा अशोक पर आधारित नाटक संताप से शांति में जहां बच्चों ने युद्ध के बाद अशोक के जीवन में हुए हृदय परिवर्तन को दिखाया वहीं इम्तिहान तनाव एवं निदान नाटक के जरिए बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे बच्चों को होने वाली परेशानियों और चुनौतियों और मेहनत और सूझबूझ से निदान का सजीव प्रस्तुति कर वर्तमान परिवेश का दृश्यावलोकन कराया। वार्षिक कार्यक्रम में विद्यालय के सैकड़ो बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका जरीन कमर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं बच्चों सहित अभिभावक मौजूद रहे।