संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
उनके पास से भारी मात्रा में ईसाई धर्म में धर्मातंरित किये जाने वाली पुस्तक व प्रचार प्रसार से सामाग्री बरामद।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 269/23 धारा- 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021 में वांछित 9 अभियुक्तगण 01. जय प्रभू पुत्र नटराज निवासी एस0एम0 नगर नं0 51 नन्दनम-35 थाना टेनावेट जिला चेन्नई (तमिलनाड़ू) हाल पता ग्राम पटवध थाना चोपन जनपद सोनभद्र, 2. अजय कुमार पुत्र शारदा प्रसाद निवासी मुसही थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, 3. चेक्का इमैनुएल पुत्र प्रसन्न कुमार निवासी यनमल कुदुरू थाना आटोनगर जिला कृष्णा विजयवाणा (आन्ध्र प्रदेश) हाल पता सिन्दुरिया (तुलसी एकेडमी के बगल में ) थाना चोपन सोनभद्र, 4. राजेन्द्र कोल पुत्र स्व0 मंगल निवासी तियरा कलाँ थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र, 5. छोटू उर्फ रंजन पुत्र स्व0 रामपति निवासी मुसही थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, 6. परमानन्द पुत्र गुलाब निवासी पड़रीकलाँ थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र, 7. सोहन उर्फ रंजीत पुत्र स्व0 हृदय नारायण निवासी मुसही थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, 8. प्रेमनाथ प्रजापति पुत्र स्व0 गौरीशंकर निवासी धर्मदास पुर थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र 9. रामप्रताप पुत्र श्रीनाथ निवासी बबुरी थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को दिनांक 30.11. 2023 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम पटवध थाना चोपन जनपद सोनभद्र से समय 19.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र की भोली जनता को विभिन्न प्रलोभन जैसे चंगाई सभा का आयोजन करके, आर्थिक रूप से विभिन्न अवसरों पर उनकी आवश्यकताओं का लाभ उठाकर, धन, वस्तु एवं अन्य आवश्यक सामाग्री बाटकर, उसे ईसाई धर्म में जोड़ने व भ्रमित करने, बड़ी संख्या में ईसाई धर्म में धर्मातंरित किये जाने, हेतु उत्प्रेरित करने का प्रयास किया जाता था ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम –
1- विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
2- व0उ0नि0 उमाशंकर यादव थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
3- उ0नि0 योगेन्द्र पाण्डेय थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
4- हे0का0 नागेन्द्र कुमार पटेल थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
5- हे0का0 सत्यप्रकाश मौर्या थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
6- हे0का0 योगेश चन्द्र मौर्या थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।