विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में देवकली रामपुर माझां थाना क्षेत्र के देवकली बस स्टैण्ड के पास अपरान्ह एक बजे के लगभग विक्रम टेम्पू से धक्का लगने से देवकली निवासी अम्बिका पाल उम्र 60 वर्ष की सिर मे चोट लगने से अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक आर्थिक तंगी के चलते किसान सम्मान निधि का पैसा लेने के लिए पहाङपुर यूनियन बॆक जा रहा था।देवकली बस स्टैण्ड पर विक्रम टेम्पू को रोकने के लिए हाथ से इसारा किया । टेम्पू चालक संन्तुलन खो बॆठा जिससे अम्बिका पाल को धक्का लग गया।शिर व शरीर के अन्य भाग मे चोट लगते ही चालक टेम्पू लेकर फरार हो गया ।तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय दम तोङ दिया।मृतक काफी गरीब था। किसी प्रकार परिवार की जीविकोपार्जन करता था।पत्नी शांति देवी,पुत्री मीरा देवी व निशा देवी,पुत्र संतोष पाल का रो रो कर बुरा हाल हॆ।रामपुर माझां पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।