संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक-30.11.2023 को थाना दुद्धी पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि सूचना मिली कि ढेमा नदी ग्राम रन्नू, थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र में अवैध रूप से ट्रेक्टर ट्राली से बालू खनन किया जा रहा है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह मय हमराह पुलिस फोर्स के ढेमा नदी ग्राम रन्नू पहुँचे तो अवैध रूप से एक व्यक्ति ट्रेक्टर ट्राली से बालू खनन कर परिवहन कर ले जा रहा था कि थाना दुद्धी पुलिस को देखकर ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर ट्राली को छोड़कर भाग गया। वाहन स्वामी की तलाश की गयी तो वाहन का स्वामी व ड्राइवर का पता नहीं चल सका। प्राईवेट चालक द्वारा ट्रेक्टर ट्राली को चला कर थाना दुद्धी परिसर में खड़ा किया गया है। जिसका चेचिस नं0 MBNABAEAKHRC00675 व इंजन नं0-RHC2EAN2985 है ।
*बरामद करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
2. का0 अनुराग कुमार, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।