संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
चोपन सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 268/ 2023 धारा- 302,326,506 भादवि में वांछित अभियुक्तगण 1. चीनी लाल धरिकार पुत्र लक्ष्मण धरिकार, 2. रेशमी पत्नी चीनी लाल निवासीगण सलखन टोला बैरिहवा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र को आज दिनांक 30.11.2023 को प्रातः 06.45 बजे करगरा मोड़ मारकुण्डी से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त चीनी लाल की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाडी अभियुक्त के घर से बरामद किया गया । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
अभियुक्त चीनीलाल ने पूछताछ के दौरान बताया कि दिनांक 28.11.2023 की शाम को करीब 06 बजे उसकी भाभी नगीता (मृतका) द्वारा सेम तोड़ने की बात को लेकर अभियुक्त चीनीलाल की पत्नी रेशमी से वाद विवाद किया जा रहा था जिसके कारण अभियुक्त चीनी लाल द्वारा अपनी पत्नी रेशमी के साथ मिलकर नगीता के सिर पर कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दिया गया और जब मृतका का लडका उत्तम उम्र लगभग 13 वर्ष अपनी माँ को बचाने आया तो उसके भी सिर पर कुल्हाडी से वार कर दिया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण –*
1.चीनी लाल धरिकार पुत्र लक्ष्मण धरिकार, निवासी सलखन टोला बैरिहवा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 45 वर्ष ।
2.रेशमी पत्नी चीनी लाल धरिकार, निवासी सलखन टोला बैरिहवा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 42 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
अभियुक्त चीनी लाल की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद आला कत्ल लोहे की कुल्हाडी अभियुक्त के घर से बरामद ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 योगेन्द्र पाण्डेय, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 नागेन्द्र कुमार पटेल, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
4. का0 सुनील कुमार यादव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
5. म0का0 जोहरा बेगम, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।