संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम में दिनांक 06.04.2023 को 08 अदद गौवंश एक अदद पिकप (टाटा योद्धा) बी0आर0 45 GA 9406 अन्तर्गत धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु कुरता अधि0 का परिवहन करने के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र पर मु0अ0सं0-174/2023 धारा-3/5/8 उ0प्र0 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना रॉबर्ट्सगंज बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था दौरान विवेचना अभियुक्तगण 1.असगर रजा पुत्र मतीउल्लाह, 2.गफूर उर्फ बाड़े पुत्र तैय्यब, 3.औरंगजेब पुत्र फिरोज समस्त निवासीगण ग्राम तकिया, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र व 4.वाहन स्वामी का लड़का प्रदुमन यादव पुत्र किशुन यादव निवासी अमाव, थाना चैनपुर, जिला कैमूर भभुआ (बिहार) का नाम प्रकाश मे लाया गया। उपरोक्त घटना मे वांछित अभियुक्त प्रदुम्न की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 30.11.2023 को मुकदमें में वाछिंत अभियुक्त प्रदुमन यादव पुत्र किशुन यादव, निवासी अमाव, थाना चैनपुर, जनपद कैमूर भभुआ (बिहार) उम्र लगभग 23 वर्ष को मधुपुर मण्डी गेट के पास गिरफ्तार कर अग्रिम विघिक कार्रवाई की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.प्रदुमन यादव पुत्र किशुन यादव, निवासी अमाव, थाना चैनपुर, जिला कैमूर भभुआ (बिहार) उम्र लगभग 23 वर्ष ।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम का विवरणः-*
1.उ0नि0 कमल नयन दूबे, चौकी प्रभारी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
2.हे0का0 राम सिंह चौकी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
3.का0 आकाश कुमार चौकी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।