संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। दिनांक 29.11-2023 को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नोडल अधिकारी ए0एच0टी0यू0 कालू सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक म्योरपुर अन्तर्गत पिपरी, रेनूकुट,अनपरा एवं शक्तिनगर मार्केट में ऑटो पार्ट्स दुकान,होटल, ढाबा, बेल्डिंग की दुकान व अन्य प्रतिष्ठानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान कुल 18 बच्चो को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए कुल सत्रह संबधित नियोक्ताओं पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए समिति के आदेशानुसार बालकों को बाल गृह उरमौरा रॉवर्टसगंज में आवासित करवा गया ओ0आर0डब्ल्यू0 शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि सभी बच्चों का उम्र 14 वर्ष से कम पाया गया सभी बच्चों के माता-पिता व परिजनों की काउन्सलिग कराते हुए नियमानुसार बच्चों को परिवार में पुर्नवासन कराया जायेगा और शिक्षा से जोड़ते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जायेगा संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक बताया गया कि बाल श्रम के विरूद्ध हुयी इस औचक कार्यवाही से बाल श्रमिक नियोजकों में हड़कंप की स्थिति है। अभियान के दौरान बाल कल्याण समिति के सदस्य अमित सिंह चन्देल मय टीम द्वारा क्षेत्र में उपस्थित सभी लोगों को बाल श्रम न कराने की हिदायत देते हुए बताया गया कि बाल श्रम कराना कानूनन अपराध है। यदि कोई व्यक्ति किसी बालक से बाल श्रम करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही होगी। क्षेत्र के लोगों को संदेश दिया गया की बच्चों को श्रम में लिप्त न करके शिक्षा की धारा से जोड़ें। अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी दुद्धी राम कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पिपरी विजय सरोज,बाल कल्याण समिति के सदस्य अमित सिंह चंदेल, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, ओ.आर डब्ल्यू .शेषमणि दूबे, मानव तस्करी रोधी इकाई से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, मुख्य आरक्षी धनंजय मौजूद रहे।