संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। दिनांक 26.11.2023 को जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी निवासी 8- G -39 ओबरा थाना ओबरा सोनभद्र के घर में कुछ चोरो द्वारा चोरी किये जाने के सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना ओबरा पर मु0अ0सं0- 258/ 2023 धारा 380/411/457 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया । उक्त चोरी का शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा विशेष निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में दिनांक 26.11.2023 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा उक्त चोरी का अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण 1. प्रवीण कुमार पुत्र कृष्णकान्त दूबे निवासी 8 I- 34 ओबरा कालोनी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, स्थायी पता ग्राम धरतीड़ाढ़ थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष 2. विक्रम यादव पुत्र कुमार यादव निवासी सेक्टर 02 ET 51 ओबरा जनपद सोनभद्र, स्थायी पता ग्राम कुहड़ी थाना खुरदा जनपद भुनेश्वर, उड़ीसा उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी सामान व नगद रुपये बरामद कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*बरामदगी का विवरण-*
1. एक अदद बैटरी ।
2. एक अदद मोबाइल का ब्लूटूथ ।
3. 3750/- रुपये नगद ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-*
*अभियुक्त प्रवीण कुमार पुत्र कृष्णकान्त दूबे –*
1. मु0अ0सं0 152/2019 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
2. मु0अ0सं0 41/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
3. मु0अ0सं0 207/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ओबरा जनपद सोनभ ।
4. मु0अ0सं0 24/2023 धारा 379/411 भादवि थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
5. मु0अ0सं0 37/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
*अभियुक्त विक्रम यादव पुत्र कुमार यादव-*
1. मु0अ0सं0 127/2019 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
2. मु0अ0सं0 169/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
3. मु0अ0सं0 119/2023 धारा 380/511 भादवि थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 देवीवर शुक्ला थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 हेमन्त बारी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 कृष्णा प्रसाद यादव थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।