संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में पतंजलि योगपीठ युवा भारत जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा सभी गांव गांव नगर नगर को जागरूक किया जा रहा है।सोनभद्र के ही जमुआव ग्राम में समाज के बीच अपने समय को दे रहे वरुण सर जिन्होंने प्रयागराज में रहकर एसआई,दरोगा जैसे प्रशासनिक अधिकारियों की तैयारी में रहते हुए सोनभद्र में आकर ग्राम के बच्चों में एक दरोगा, को देख रहे हैं और उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपने ग्राम में निवास स्थान पर ही नियमित दिव्यांग, और असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दीक्षा दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज एक दिवसीय निशुल्क योग शिविर का भी आयोजन कराया और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए पतंजलि योगपीठ युवा भारत के योग शिक्षक द्वारा जागरूकता अभियान कराया गया। योगा अभ्यास करा कर और योगी जी के द्वारा बच्चों को आसन, प्राणायाम के साथ साथ आयुर्वेदिक उपचार घरेलू उपचार से संबंधित तमाम प्रकार के नुस्खे बताए गए।
वहीं जमुआव के सोनभद्र कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर द्वारा योग शिविर के समापन होते ही सभी लोगों को गिलोय से बनी काढ़ा भी पिलाया गया। शिविर में सुंदरता के साथ आप योग का अभ्यास कर सके उसके लिए आज से ही योगाभ्यास करने के लिए अपने नजदीकी पतंजलि की शाखा पर पहुंचे जहां पर पतंजलि के कर्मठ सदस्यों द्वारा जगह-जगह पर योगासन कराया जा रहा है और इसी क्रम में सभी ग्रामवासियों भाई बहनों को योगाभ्यास और प्राणायाम कराया गया ताकि सभी को उसका अभ्यास आज से ही प्रारंभ कराया जा सके।शिविर में वॉकिंग जोगिंग, ताड़ासन, त्रिकोण ताड़ासन अर्धहलासन, नौकासन,चकीय आसन जैसी तमाम आसनों को और प्राणायाम में कपालभाति प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, अनुलोम विलोम प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम और फिर अंत में हास्य आसन और सिंह दहाड़ के साथ शांति पाठ के साथ शिविर का समापन किया गया। सभी योग साधक भाई बहनों से विनम्र निवेदन और विनती की गई कि सभी अपने अपने नजदीक के योग क्लास में जाएं और इसका अभ्यास करें।यह आग्रह योगी संकटमोचन द्वारा किया गया और इसी के बाद नन्हे मुन्ने बच्चों को संदेश पुस्तिका देकर सम्मानित किया गया।डायरेक्टर वरुण सर को धन्यवाद देते हुए उन्हें भी योग संदेश पुस्तिका देकर सम्मिनित किया।शिविर में उपस्थित बच्चों में सत्यम,शिवम,अंशु,अवनीश, आरएन, अर्पिता, स्वीटी,खुशी, नीलू,स्नेहा,प्रिया,आशा,आयुष,शुभम, अनन्या,विशाल,सहित सैंकड़ों बच्चे उपस्थित हुए।