संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के बाड़ी में वैष्णो मंदिर के समीप रविवार की शाम दो बाईको की टक्कर हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बताया जा रहा है और दो को हल्की चोटे आई है। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण नगर निवासी महाबीर अपनी पत्नी ज्योति देवी व छोटा बच्चा संग वैष्णो मंदिर से दर्शन पूजन कर डाला की तरफ बाईक से आ रहा था, उसी दौरान डाला से रावर्टसगंज की तरफ जा रहा बाईक सवार से टक्कर हो गया।इस घटना में डाला से रावर्टसगंज जा रहा बाईक सवार अशोक पांडेय निवासी राईबरी रावर्टसगंज गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं स्थानीय लोगो व डाला पुलिस ने मदद से ऐम्बुलेंस के द्वारा चोपन अस्पताल भेजवाया गया। जबकि दूसरे बाईक सवार महाबीर उनकी पत्नी व बच्चा को हल्की चोटे आई है। जिन्हे प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।