संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र में जमीनी विवाद में हुई झड़प, एक महिला बेहोश बिहोश हो गई, डायल 112 नम्बर पुलिस व डाला चौकी की पुलिस जांच में जुटी। इस संबंध में पीड़ित सुभाष चन्द्र अग्रहरी पुत्र स्व मोतीलाल अग्रहरी ने बताया की रविवार दोपहर के बाद डाला बाजार से लक्ष्मण नगर संपर्क मार्ग पर स्थित काबिज आबादी के भूमि पर निमार्ण कार्य करवा रहे थे दौरान पड़ोसी श्री निवास दुबे पुत्र स्व गिरिजा शंकर दुबे अपने परिवार के लोगों के साथ पहुंचकर अपनी जमीन बताते हुए कार्य रोककर झगड़ा व मारपीट करने लगे जिसमें आशा देवी बेहोश हो गई और हमको भी पैर में मार कर घायल कर दिया गया वहीं घायल पक्षों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस व पीआरवी चोपन जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों व परिजनों के मदद से बेहोशी के हालत में पड़ी महिला को आटों से चोपन अस्पताल लेजाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त अबादी भूमि आराजी संख्या 434 , लगभग आठ बिस्सा का मामला प्रकाश में आया है जिस पर दुसरे पक्ष श्री निवास दुबे के द्वारा न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन बताया जा रहा है इस संबंध में चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि उपरोक्त मामले में जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।