संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
1-नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में रहे उपस्थित।
2-दलित/आदिवासियों ने बताइ अपनी व्यथा।
3-वर्तमान सरकार में दलितों के ऊपर हो रहा अत्याचार।
सोनभद्र। दिनांक 26-11-2023 संविधान दिवस के दिन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष मकसूद खान सोनभद्र के दौरे पर आए ,जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे ‘दलित गौरव संवाद’ कार्यक्रम में उन्होंने घोरावल विधानसभा के गुरवल ग्राम पंचायत में उपस्थित हुए ।प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान ने कहा कि वर्तमान सरकार को दलित/आदिवासियों से कोई सरोकार नहीं है केवल गरीबों पर योजनाएं और व्यवस्थाएं थोपी जा रही हैं, दलित आदिवासी दर-2 की ठोकरे खाने को विवस है । कांग्रेस पार्टी जब सरकार में आई देश आजाद होने के बाद तब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सोनभद्र के लिए जो किया वह यहां स्थानीय लोगों, दलित/ आदिवासियों के लिए किया कांग्रेस पार्टी शुरू से ही दलितों के सम्मान की लड़ाई लड़ती रही है और उनके अधिकार के लिए ही दलित अधिकार मांग पत्र का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिससे दलितों द्वारा समस्याएं जिनका वह लगातार सामना कर रहे हैं वह निकल कर सामने भी आ रही है, इसमें उनके रहन- सहन शिक्षा, आर्थिक समाज उत्थान की बातें प्रमुख रूप से सामने आ रही हैं, जिससे समाज बहुत दुखी और आगे की ओर नहीं बढ़ पा रहा है। जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि दलितों की वास्तविकता में कोई अगर ध्यान रखता है तो कांग्रेस पार्टी है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण मैं स्वयं हूं ,जब यहां उम्भा की घटना हुई तो उसमें सबसे पहले हमारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी ने आगे आकर हमारा हौसला बढ़ाने का और हिम्मत देने का काम किया और हम सभी को भी सुरक्षित किया । सहर अध्यक्ष राजू त्रिपाठी ने कहा कि केवल लोक/लुभावने से देश नहीं चलता उसके लिए व्यवस्थाएं देनी पड़ती हैं सरकार केवल भ्रमित करने की राजनीति कर रही है दलितों को उनका अधिकार नहीं मिल पा रहा। कार्यकारी अध्यक्ष हाजी फरीद खान ने कहा कि दलित समाज का उत्थान नहीं हो पा रहा केवल वायदे किए जा रहे हैं और उनका निराकरण नहीं किया जा रहा है कांग्रेस पार्टी अधिकार दिलाने का कार्य करेगी । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि यह दलित अधिकार मांग पत्र कांग्रेस पार्टी पिछले महीने 9 अक्टूबर से भरवा रही हैं है क्योंकि वास्तविकता में पार्टी शुरू से ही दलितों के विकास के लिए लगी रहती है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण इस पूरे जिले के अंदर कांग्रेस पार्टी के समय बनी हुई नहरे हैं। हिंडालको, डाला सीमेंट फैक्ट्री,चुर्क सीमेंट फैक्ट्री, एनटीपीसी ,कनोडिया केमिकल, तापीय परियोजनाएं ये सारी चीज इस क्षेत्र में बनी क्योंकि यहां के नौजवान/ युवा उसमें जाकर कार्य करें लेकिन आज स्थिति एकदम विपरीत है और दलित आदिवासी सबके बच्चे दर-2 के ठोकरे खाने को विवस है जहां एक ओर कांग्रेस ने जन्म से लेकर मृत्यु की सारी व्यवस्थाएं आम जन मानस को देने का कार्य किया है दर्शाता है की वास्तविकता में हितैषी कौन है। मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में जगदीश मिश्रा, हाफिज सैयद नेहाल ,विनोद तिवारी, नागेश् मणि पाठक, राजबली पांडे ,आशीष सिंह, कौशलेश पाठक, प्रभावती देवी, मनोज मिश्रा, सूरज वर्मा, श्रीकांत मिश्रा ,अंशु मद्धेशिया, पंकज मिश्रा, शैलेंद्र चतुर्वेदी, मोहनलाल, लालती देवी ,अमरावती कोल,आशा, गुड्डन, निशा, अमरावती, इंदला, अतवारी, कुसुम, बिजान कोल, तेजबली, शिवकरण कोल,लक्ष्मण कोल,मांधारी, गणेश गोंड, बहादुर कोल,लाल जी, संतलाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष घोरावल लल्लू राम पांडे ने की।