संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। वोटर चेतना के तहत महाअभियान के अन्तर्गत 25 से 26 नवम्बर को सभी बूथों पर चलेगा विशेष महाअभियान किया गया भारतीय जनता पार्टी चोपन मण्डल के मारकुंडी शक्ति केन्द्र बुथ संख्या 4,5,6,7 पर बैठक सम्पन्न हुआ ओबरा विधायक सह समाज कल्याण मंत्री संजीव सिंह गौड़ नें चोपन मण्डल के मारकुण्डी शक्ति केन्द्र पर बीएलओ और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो 18 वर्ष की आयु को पूर्ण कर चुके है। ऐसे युवाओं, विवाह होने के बाद परिवर्तित निवास स्थान, बूथ से अन्यंत्र निवास करने वाले तथा बूथ पर नए आए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने या नाम काटने का कार्य किया जाए। वहीं दिवंगत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाने का कार्य वोटर चेतना महाभियान के माध्यम से करना है। आगामी लोकसभा चुनाव में पुनः भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने के लिए हम सब को अपने अपने मतदाता सूची में सभी नये मतदाताओं का नाम जोड़कर उन्हें मतदाता बनाने का काम करें और प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को अवश्य सुनें व सभी कार्यक्रमों को सरल एप पर लोड करें । चोपन मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह ने सभी शक्ति केन्द्र संयोजक, सभी बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहां की सभी कार्यकर्ता संगठन अनुरूप कार्य करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रत्येक बूथ पर विजई दिलाने के लिए काम करेंगे शक्ति केंद्र बैठक में प्रमुख रूप से चुर्क चेयरमैन प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव, सत्यदेव पांडे, आईटी प्रमुख विकास सिंह छोटकु , पूर्व प्रधान संजय सिंह, अमरनाथ पनिका, मशालु गिरी, बच्चा सिंह, चंद्रकांत सिंह , रामलाल अगरिया, दुलारी देवी, आशीष गुप्ता, असफाक कुरैसी , सत्यम सत्यम कुमार मौर्य गुप्ता,श्रवण गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे!!