विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय।
गाज़ीपुर पूर्वी उ.प्र. में धूम धाम के साथ मनाए जाने वाले महापर्व डाला छठ के अवसर पर आज गाजीपुर जिले ग्रामीण क्षेत्रों के सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। तीन दिवसीय इस महापर्व के दौरान बड़ी संख्या में व्रती महिलाओ और श्रद्धालुओं ने अस्तगामी सूर्यदेव को अर्ध्य देकर उपवास शुरू किया। इस मौके पर छठी मइया और सूर्य देव की पूरे विधि विधान के साथ पारम्परिक तरीके पूजा अर्चना की गई।”इस अवसर पर सैदपुर तहसील के देवकली ब्लाक के रामपुर माझां थाना क्षेत्र रामपुर ग्राम प्रधान रीना पासवान के रामपुर, और गंगा घाट पर साफ सफाई और लाइट प्रकाश व्यवस्था किया गया। सूर्योपासनाऔर इस महापर्व पर शुभकामनाएं के साथ हार्दिक बधाई दी ।इसके सहयोगी प्रधान प्रतिनिधि अवधेश पासवान के ग्रामीण युवाओं सहयोगी इम्तियाज अंसारी, सागर बिन्द संगम , संजय यादव, इमरान,अविन्द यादव , उपस्थित सभी ग्राम वासियों ने सहयोग किया।