विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में घाटों पर दिखा आस्था का सैलाब पूर्वी उत्तर प्रदेश में लहुरी काशी के नाम जाने वाले गाजीपुर में सभी शहरों के घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं जो कि इस व्यवस्था को स्वयं देखते हुए डाला छठ त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, ने जनपद के विभिन्न घाटों का नाव द्वारा निरीक्षण किया। उन्होने घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेटिग व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, घाटो पर नावो तथा उस पर तैनात गोताखोरो की व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स के साथ महिला आरक्षियों की स्थिति का जयजा लिया। उन्होने आये हुए श्रद्धालुओं से अपील किया कि ज्यादा पानी के अन्दर न जाये। इस मौके पर जहां वती महिलाओं के बीच उत्साह आस्था और श्रद्धा पूर्वक धार्मिक भावनाओं नजर आ रही थी। इस अवसर पर किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो। प्रशासन सभी लोग को अपील करते हुए सुझाव दिया रहा था।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, ई0ओ0 नगर पालिका गाजीपुर, सी0ओ0सिटी, तहसीलदार सदर, प्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष गाजीपुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।