संवाददाता – रविन्द्र सिंह।
राजगढ़ मीरजापुर/ राजगढ़ क्षेत्र के रेलवे अंडरपास पर बरसात के दिनों में पानी भर जाने से आगमन 3 महीने तक बाधित रहता था लोगों में घुसा और जनता आक्रोशी रहती थी इसी को देखते हुए रेलवे ने रेलवे अंडरपास धनसीरिया से मधुपुर संपर्क मार्ग पर दोबारा से काम शुरू हुआ। आज रेलवे के ठेकेदारों ने रास्ता बंद कर दिया आक्रोशित ग्रामीणों ने लोहे की रात को तोड़ दिया और आने जाने लगे जिससे ठेकेदारों और ग्रामीणों के बीच कहां सनी होने लगी किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराकर लोग आने जाने लगे। 3 साल के भीतर हर साल इस रेलवे अंडरपास में काम होता है और आगमन को बाधित कर दिया जाता है। क्षेत्र के ग्रामीण मनोज भारती, सुभाष सिंह, बृजेश कुमार, जगदीश सिंह, पप्पू सिंह, बाबू नंदन सिंह, सुनील कुमार, शांति देव सिंह, सोनू सिंह ने कहा कि बरसात आई है तो रेलवे अंडर पास में पानी भरा जाता है काम के बहाने ठेकेदार की लापरवाही जनता को भुगतना पड़ता है। 4 किलोमीटर की दूरी 15 किलोमीटर में तब्दील हो जाती हैं। बंगाल से आए ठेकेदार सईदुल ने बताया कि रेलवे के द्वारा दो महीना का काम अंदर पास में मिला हुआ है। अंडरपास के पिलर में छेद करके सरिया डाला गया है ।जो सरिया को बांधकर 3 इंच की ढलाई पिलर के साथ किया जाएगा इसके बाद फर्श पर 5 इंच की ढलाई किया जाएगा। जल्दबाजी में बनाया गया रेलवे अंडर पास मुसीबत का पहाड़ ग्रामीण पर भारी हो रहा है। इसके बाद धनसीरिया सतौहा रेलवे अंडरपास में काम कराया जाना बाकी है। जो यहां के ग्रामीणों को अंदर पास किसी मुसीबत से कम नहीं है। इसी अंडरपास में बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है ।आए दिन यहां पर छिनैती की घटना और मारपीट की घटना कई बार हो चुकी है।