संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के निर्देशन में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरीत कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.11.2023 सुबह समय 06.10 बजे मधुपुर अण्डरपास से आगे नौगढ़ रोड पर एक बोलेरो नं0 BR45P0378 से 12 पेटी में कुल 108 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब Mcdowes Na-1 for sale Punjab only (शराब का अनुमानित कीमत 01 लाख रुपये) बरामद किया गया तथा ड्राइवर और सामने की सीट पर बैठा व्यक्ति मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है । ई-चालान एप के माध्यम से गाड़ी नं BR45P0378 का डिटेल देखने पर वाहन बोलेरो मुकद्दर शाह पत्र रफिउल्ला शाह निवासी वार्ड नं0 19 गवई मुहल्ला भभुआ पोस्ट भभा कैमूर भभुआ तथा स्थायी पता ग्राम नसीरपुर पो0 बसीला थाना चंदौली जनपद चंदौली प्राप्त हुआ । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0- 677/2023 अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*बरामदगी का विवरण:-*
अदद बोलेरो से 12 पेटी में कुल 108 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब ( शराब का अनुमानित कीमत 01 लाख रुपये) ।
*बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-*
01. उ0नि0 कमल नयन दूबे थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
02. का0 आकाश कुमार, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
03. का0 अक्षय कुमार यादव, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।