संवाददाता – रविन्द्र सिंह।
राजगढ़। राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरी जंगल में शनिवार की शाम लगभग 5 बजे हुई पुलिस मुठभेड़ में पचास हजार के इनामीया पशु तस्कर के पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल पशु तस्कर को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।जहा मौके पर सी ओ आपरेशन पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए विधिक करवाई में जुट गई है। जबकि चिकित्सको ने घायल पशु तस्कर का प्राथमिक इलाज कर जिलाचिकित्सालय मिर्जापुर रेफर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के निर्देश पर राजगढ़ पुलिस चुनार राजगढ़ मार्ग पर शनिवार की शाम इंद्रानगर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की पचास हजार का इनामिया बाइक सवार पशु तस्कर दरवान गांव की तरफ से आ रहा है।जिससे वाहन चेकिंग कर रही पुलिस उसके आते ही उसे रोकना चाहा।परन्तु वह बाइक से सेमरी की तरफ भागने लगा। पुलिस की टीम वाहन चेकिंग छोड़कर उसका पीछा किया।साथ ही सेमरी गई दूसरी पुलिस मोबाइल टीम को भाग रहे पशु तस्कर को रोकने का फोन द्वारा संदेश दिया।जिससे सामने से आ रही पुलिस टीम को देख पचास हजार का इनमिया पशु तस्कर अजीत पासवान 20 वर्ष पुत्र सत्यनारायण निवासी अक्षोर लसड़ा थाना कोतवाली सोनभद्र सेमरी जंगल में बाइक मोड़ मोड़ कर भागने लगा। पुलिस ने पिछा किया, आगे उसकी बाइक पत्थर से टकराई गयी। जिससे वह बाइक से गिर गया ।गिरते ही उसने पुलिस पर फायर पर दिया।जिससे पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया। जिसमें पशु तस्कर के एक पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और पुलिस उसे गिरफ्तार कर सीएचसी राजगढ़ ले गयी। मौके पर राजगढ़ थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव ने अपनी पूरी टीम के साथ उसकी तलाशी करवाई। जिसपर उसके पास से एक बाइक,एक तमंचा,एक जिंदा कारतूस तथा एक खोखा व तमंचा में फसी एक मिस कारतूस बरामद हुआ। पुलिस घायल को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती करवाया है जहा से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इस संबंध में सी ओ नक्सली अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक पशु तस्कर घायल हुआ है।जो 50000 का इनामिया है। पुलिस घायल पशु तस्कर को गिरफ्तार कार्यवाही में जुटी हुई है।