संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पिपरी आशीष मिश्रा के निर्देशन में आबकारी विभाग व थाना शक्तिनगर पुलिस की सयुंक्त टीम ने दिनांक 10.11.2023 को मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने सर्च अभियान के क्रम में चंदौली शराब भट्टी म0प्र0 बार्डर पुलिया से पहले बलिया नाला बस्ती की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग तिराहे के पास एक खंडहर के पास से घेराबंदी कर 40 पेटी में 345.6 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब MC Dowells बरामद कर 04 नफर अभियुक्तगण 1. जितेन्द्र उर्फ भोला पुत्र रमेश कहार उम्र लगभग 20 वर्ष, 2. लक्ष्मण कुमार पुत्र राजेन्द्र चौहान उम्र लगभग 25 वर्ष, 3. सोनई पुत्र स्व0 चिनकुल उम्र लगभग 55 वर्ष, 4. सूरज मुण्डा पुत्र स्व0 प्रहलाद मुण्डा उम्र लगभग 23 वर्ष समस्त निवासीगण वार्ड नं0-12, सिम्पलेक्स कॉलोनी, थाना विन्ध्यनगर, सिंगरौल म0प्र0 को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी सम्बन्ध में थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0-165/2023 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. जितेन्द्र उर्फ भोला पुत्र रमेश कहार उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी वार्ड नं0-12, सिम्पलेक्स कॉलोनी, थाना विन्ध्यनगर, सिंगरौल(म0प्र0)।
2. लक्ष्मण कुमार पुत्र राजेन्द्र चौहान उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासीवार्ड नं0-12, सिम्पलेक्स कॉलोनी, थाना विन्ध्यनगर, सिंगरौल(म0प्र0)।
3. सोनई पुत्र स्व0 चिनकुल उम्र लगभग 55 वर्ष, निवासी वार्ड नं0-12, सिम्पलेक्स कॉलोनी, थाना विन्ध्यनगर, सिंगरौल(म0प्र0)।
4. सूरज मुण्डा पुत्र स्व0 प्रहलाद मुण्डा उम्र लगभग 23 वर्ष समस्त निवासी वार्ड नं0-12, सिम्पलेक्स कॉलोनी, थाना विन्ध्यनगर, सिंगरौल(म0प्र0)।
*आपराधिक इतिहास जितेन्द्र उर्फ भोला –*
01. मु0अ0सं0-42/2022 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
02. मु0अ0सं0-72/2022 धारा 380, 411, 414, 457 भादवि थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
*बरामदगी का विवरण:-*
मैकडॉवेल अंग्रेजी शराब की कुल 40 पेटी में 1920 शीशी प्रत्येक शीशी में 180 मिली0 इस प्रकार कुल शराब की मात्रा 345.6 लीटर बरामद ।
*गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-*
01. आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव, आबकारी कार्यालय सोनभद्र ।
02. आबकारी निरीक्षक रविनन्दन, आबकारी कार्यालय सोनभद्र ।
03. व0उ0नि0 राजेश कुमार यादव, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
04. उ0नि0 सुधीर कुमार सिंह, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।
05. उ0नि0 बंशराज यादव, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।
06. उ0नि0 बृजनाथ यादव, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।
07. हे0का0 पंकज यादव, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।
08. हे0का0 संतोष कुमार, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।
09. का0 अरविन्द कुमार, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।
10. का0 राहुल कुमार, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।
11. प्रधान सिपाही सत्येन्द्र कुमार, आबकारी कार्यालय सोनभद्र।
12. प्रधान सिपाही रोहित गहलोत, आबकारी कार्यालय सोनभद्र।
13. का0 धर्मेन्द्र कुमार, आबकारी कार्यालय सोनभद्र।