विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
जिला पंचायत अध्यक्ष ने की मोटे अनाज से बने रेसिपी की प्रशंसा, श्रीअन्न के प्रति किसानों को किया जागरूक
गाजीपुर जिले में कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव एवं मेला का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र पीजी कालेज गाजीपुर के प्रांगण में हुआ। मुख्य अतिथि माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मंडल वाराणसी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।सपना सिंह द्वारा लहुरी ओमेन काशी कृषक उत्पादक संगठन, महर्षि कण्व ऋषि शिवांश कृषि उत्पादक संगठन के मोटे अनाज से बने रेसिपी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के भोज्य पदार्थ को में उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया। साथ ही देश महिला किसान को जागरूक करने की जरूरत है महिला किसान श्री अन्न का भोज्य पदार्थ को निमित्त कर सकती हैं।