विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
हर साल 15 जून से 14 नवंबर तक बंद रखा जाता है पीपा पुल
चंदौली। जिले के धानापुर विकासखंड में नगवां और गाजीपुर जिले के चोचकपुर घाट को जोड़ने वाले गंगा नदी पर बने पीपा पुल को यातायात के लिए खोल दिया गया है। सोमवार को हवन पूजन के बाद उसे खोला गया तो मंगलवार से लोगों का आना-जाना इस पर शुरू कर दिया।कि इस पीपा के पुल के बन जाने से गाजीपुर जिले को सोनभद्र, चंदौली और मिर्जापुर से जोड़ा जा सकता है। साथ ही साथ सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली के लोग आसानी से की तरफ आने जाने में आसानी महसूस करेंगे। स्कूल के बंद हो जाने से लोगों को लंबा चक्कर काटना पड़ता था। आपको बता दें कि हर साल 15 जून से 14 नवंबर तक पीपा का पुल खोल दिया जाता है। बारिश से लेकर नवंबर के महीने तक लोगों को आने-जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। नगवां चोचकपुर में गंगा नदी पर बना पीपा पुल चंदौली जिले के धानापुर और गाजीपुर को जोड़ता है। इस पुल की वजह से अब आने जाने वाली गाड़ियों को 65 किलोमीटर का सफर कम तय करना पड़ेगा। साथ ही साथ आसपास के लोग आसानी से गाजीपुर आ जा सकेंगे। मेढ़वा गांव निवासी ठेकेदार मुन्ना सिंह ने बताया कि जनता ही तो सहूलियत के लिए हर साल पुल जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाता है। वहीं घाट के दरोगा अवनीश यादव ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आवागमन के लिए शुरू कर दिया गया है। अब इससे आसपास के लोग प्रसन्न दिख रहे हैं।