संवाददाता – रविन्द्र सिंह।
राजगढ़ मीरजापुर/ विकासखंड राजगढ़ क्षेत्र के सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में ओपन जिम लगाकर बच्चों को स्वस्थ बनाने का काम कर रही है।खोराडीह गांव में 3 साल पूर्व ही ओपन जिम लगाया गया है। लेकिन स्थानीय के द्वारा जिम में ना जाकर उपेक्षा का डंस झेल रहा है। कभी कभार एक दो लोग जाकर ओपन जिम में अपने शरीर को स्वस्थ बना रहे हैं। तो दूसरी तरफ वही धनसीरिया ग्राम सभा के सरदार पटेल स्टेडियम के परिसर अमृत उद्यान में ओपन जिम लगाया गया है। जिसमें सुबह-सुबह 4:00 बजे भोर के आसपास छोटे-छोटे बच्चे और बुजुर्ग आकर अपनी कसरत करते देखे जा रहे हैं। हर बार के लोग यहां आकर कसरत कर रहे हैं। ग्रामीण सतीश कुमार सिंह कृष्ण कुमार त्यागी सुभाष सिंह बृजेश सिंह ने कहा कि पहले तो स्टेडियम के परिषद में अमृत उद्यान में योगा करने कई लोग आया करते थे लेकिन जब से यहां पर अमृत उद्यान में ओपन जिम लगा है तरफ से लेकर अब तक मीना से यहां पर छोटे-छोटे बच्चे जिम में आकर पसीना बहा रहे हैं जहां पर बारी-बारी से लोग अपना योग अभ्यास और कसरत कर रहे हैं। ग्राम प्रधान धनसीरिया जन्मेजय ने कहा कि सभी वर्गों के लिए ओपन जिम का निर्माण कराया गया है जिससे चाहे युवा बुजुर्ग छोटे बच्चे सभी वर्ग यहां पर आकर योग और ओपन जिम का लाभ उठा सकते हैं।