संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र।
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुदरी के पिपरहवा टोला में शनिवार सुबह लगभग 4 बजे भोर में 33 वर्षीय विजय गोंड पुत्र रामदेव गोंड़ ने घर के पास स्थित चिलबिल के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।सुबह बच्चो ने पिता को फांसी पर लटकते हुए देखकर अपने बड़े पिता अमर सिंह को खबर दी। अमर सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच प्रधान को सूचित किया,प्रधान की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची, पुलिस को दिए गए तहरीर में मृतक के बड़े भाई अमर सिंह गोंड ने बताया की विजय की पत्नी मायके गई हुई है। वह तीन बच्चों को लेकर घर पर ही रहता था। तथा वह अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर जान दे दी है।और वह बताया कि विजय और उसकी पत्नी में कुछ दिनों से लगभग वाद-विवाद चल रहा था। पिता के इस गलत कदम से तीन मासूम सा बच्चों का घर उजड़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी दुद्धी भेज दिया।युवक ने फांसी किस कारणों से लगाई है इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।