विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर
गाजीपुर में शिकायत मिलने पर कार्रवाई, 12 दवाओं के लिए सैंपल, जांच के लिए लखनऊ भेजा।गाजीपुर में पिछले काफी दिनों से मिल रही शिकायतों के कारण जिला प्रशासन ने मेडिकल स्टोर्स की चेकिंग की। टीम की औचक छापेमारी से हड़कंप की स्थिति बनी रही। औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य ने मां कवलपति हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर शास्त्रीनगर, चन्द्र ललित्या हास्पिटल, एके मिश्रा हास्पिटल एवं राज नर्सिंग होम में स्थित मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया।जांच के दौरान मेडिकल स्टोर में अनियमितता मिलने पर सहायक ने दवा को लखनऊ स्थित प्रयोगशाला में निरीक्षण के दौरान 12 औषधीय का नमूना लेकर लखनऊ प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। और औषधि इंजेक्शन ने बताया ।
कि हर मिनट का स्टोरों पर जांच की प्रक्रिया नियमित चलती रहेगी ।जो की जीवन रक्षक दवाइयां में किसी भी प्रकार का कोई भी मेडिकल स्टोर वाला गड़बड़ी पाई गई तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी।