संवाददाता – रविन्द्र सिंह।
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चौखड़ा के पास धनरौल बांध से निकली घाघर नहर में शनिवार दोपहर एक वृद्ध पैर फिसल जाने के कारण नहर में गिर गये। वृद्ध के नहर में गिरने पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। जिसकी सूचना राहगीरों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। वृद्ध का शव नहर से निकाला गया। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ राणा प्रताप यादव पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। वृद्ध की शिनाख्त 70 वर्षीय अलगू पुत्र डंगर निवासी गुरेठ थाना घोरावल जनपद सोनभद्र के रूप में हुई। बताया जाता है कि वृद्ध व्यक्ति अपनी बेटी पिपरवार गांव निवासी सुशीला के घर तीन दिन से आए हुए थे। वृद्ध की बेटी सुशीला को सूचना मिलने पर रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गई। उसने बताया कि उसके पिता खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।