विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस विभाग ने निकाली 5 किमी लंबी रैली सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया।ग़ाज़ीपुर में सरदर वल्लभभाई पटेल की जयंती को एकता और अखंडता के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में आज गाजीपुर के विभिन्न विभागों द्वारा भी सरदर वल्लभभाई पटेल की जयंती को धूमधाम से मनाया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली एसपी ओमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन से निकली गई, जो एसपी कार्यालय पर आकर समाप्त हुई।
5 किलोमीटर की साइकिल रैली का नेतृत्व खुद एसपी ओमवीर सिंह ने साइकिल चलाकर दिखा कि एकता और अखंडता के रूप में यह साइकिल यात्रा निकाली गई और सन्देश दिया गया है। एकता की मिसाल बन दिखाने के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया है इस मौके अन्य विभागों में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई।