विंध्य ज्योति,, विकास कुमार हलचल।
ओबरा/सोनभद्र। आधुनिक भारत के निर्माता कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है। इस खास मौके पर पूरे देश में रन फार यूनिटी का भी आयोजन किया गया। तो वही ओबरा में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर केंन्द्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल की इकाई ओटीएचपीपी द्वारा रन फार यूनिटी का आयोजन कर एकता का संदेश दिया गया। ओटीएचपीपी की इकाई प्रभारी कमांडेंट हृदय शंकर शर्मा के नेतृत्व में रन फार यूनिटी की शुरुआत परियोजना अस्पताल ओबरा से सुबह 07.00 बजे से शुरू होकर अम्बेडकर चौराहा, वीआईपी रोड सेक्रेड हार्ट स्कूल होते हुये गाँधी मैदान ओबरा में 08.15 पर पूर्ण हुआ। इस दौरान केऔसुब के बल सदस्यों, स्थानीय पुलिस, स्कूली बच्चे, मीडियाकर्मी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने एक साथ दौड में भाग ले कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया तथा गाँधी मैदान में स्कूली बच्चों एवं उपस्थित बल सदस्यों के बीच 100 मीटर की दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ह्रदय शंकर शर्मा, कमांडेण्ट केऔसुब के द्वारा पुस्कार देकर सम्मानित किया गया। ओटीएचपीपी की इकाई प्रभारी कमांडेंट हृदय शंकर शर्मा ने उपस्थित बल सदस्यों, स्कूली बच्चों एवं आम नागरिको को संबोधित कर जाति, धर्म के भेद भाव को भूल कर राष्ट्रीय सुरक्षा/राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतू सभी को सजग एवं जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया। कमांडेंट ने कहा कि, सरदार पटेल देश को खंडित होने से बचाया साथ ही देश को जोड़ने का काम करके बताया कि अनेकता को भी एकता के बंधन में एकजुट करके रखा जा सकता है। अपने आस-पास के समाज, गाँव एवं शहर में सरदार वल्लभाई पटेल के विचारों को जन-जन तक प्रचारित एवं आत्मसात करने/देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने का संदेश कमांडेंट हृदय शंकर शर्मा द्वारा दिया गया।