संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
शासन-प्रशासन लगाए बड़ी वाहनों के आवागमन पर लगाए रोक- शिवदत्त दुबे।
ओबरा सोनभद्र। ओबरा थानाक्षेत्र के खैरटिया से ओम चौराहे से होकर गुजर रही 16 पहिए वाली हाईवा और बड़े वाहनों की आवागमन को रोकने के लिए स्थानीय लोग लामबंद हो गये है। भारी तथा बड़ी बड़ी वाहनों को रोकने के संबंध में अपना दल यश के जिला उपाध्यक्ष पंचायत मंच शिवदत्त दुबे के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। शिवदत्त दुबे ने बताया कि, गांव की सिंगल सड़क मार्ग से लगभग 1 हज़ार फीट की बड़ी हाईवा वाहन राख लेकर चल रही है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। आए दिन छोटी-छोटी दुर्घटनाएं होती रहती है। लेकिन कभी भी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। वही कामेश्वर प्रजापति ने बताया कि, गांव की सिंगल सड़क पर भारी वाहन के चलने से सड़कों में गड्ढे हो गए। क्योंकि गांव की सड़क बड़ी वाहनों के मानक के अनुसार नहीं बनाई जाती। ग्रामीणों ने जोर देकर कहा कि जल्द से जल्द भारी व बड़े वाहनों को नहीं रोका गया तो सारे ग्रामीण एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में मुख्य रूप से कामेश्वर प्रजापति, दीपक जायसवाल, जयप्रकाश यादव, चंदन जायसवाल, कृष्णा जायसवाल, सिद्धार्थ वर्मा, अंकुर पांडे, मनोज सिंह खरवार, दीपक खरवार, प्रिंस जायसवाल, डॉ बी एन पांडे, ओ पी राय, श्रीकांत केसरी, फूलचंद जायसवाल, शिवनाथ पाल व तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।