संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सी0एस0आर0 मद से 7 लाख रूपये खर्च कर वाराणसी के पापुलर हास्पिटल में प्रियांश का हुआ सफल ईलाज।
प्रियांश की माॅ ने सफल ईलाज होने पर जिलाधिकारी से मिलकर किया आभार व्यक्त।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी दुधी व चेयरमैन पिपरी एन0सी0सल0 सिंगरौली को सही समय पर अवगत कराने व परस्पर ध्यान देकर ईलाज में सहयोग देने पर दिया धन्यवाद।
सोनभद्र। के नगर पंचायत पिपरी निवासी आरती शर्मा का पुत्र प्रियांश उम्र डेढ़ वर्ष जिसका पेट में फोड़ा/इफेंक्शन होने पर ईलाज के दौरान पेट में होल होने के कारण, प्रियांश का टाॅयलेट सही रास्ते से न होकर सीधा पेट से हो रहा था। जिसका परिजनों द्वारा काफी ईलाज कराया गया, बावजूद इसके ठीक नहीं हो पाया और इसके ईलाज में काफी धनराशि का खर्च आ रहा था, जिस कारण परिजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। प्रियांश की माॅ इसकी जानकारी चेयरमैन पिपरी को जानकारी दी, जिस पर चेयरमैन दिग्विजय प्रताप सिंह ने बच्चा प्रियांश व माॅ को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के समक्ष अपने बच्चे की समस्या से अवगत कराया, जो एक बड़ी समस्या थी, जिस पर जिलाधिकारी ने एन0सी0सल0 सिंगरौली वार्ता कर सी0एस0आर0 मद से इस गंभीर बीमारी के ईलाज हेतु धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे। जिला प्रशासन व चेयरमैन पिपरी ने मिलकर वाराणसी स्थित पापुलर हास्पिटल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया, 24 दिन तक चले ईलाज के दौरान सफल सर्जरी कर बच्चे को ठीक किया गया। प्रियांश की सफल ईलाज के बाद स्वस्थ्य होने पर माॅ ने आज सोनभद्र जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह से मिलकर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी दुधी व चेयरमैन पिपरी व एन0सी0सल0 सिंगरौली को सही समय पर अवगत कराने व परस्पर ध्यान देकर ईलाज में सहयोग देने पर धन्यवाद दिया है।