विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर के रेवतीपुर गांव स्थित नेहरू विद्यापीठ इंटर कालेज के खेल मैदान में नवयुवक संघ के द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता 58वीं अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। खेले गये फाइनल मुकाबले में पखनपुरा ने सोनपा (बिहार) को 3-0 से शिकस्त दे। इस प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया। शुरूवात में दोनो टीम ने एक अच्छी प्रकार से खेला जो एक अच्छी तरह से कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया देखने लोग दोनो टीम ने एक अच्छी प्रकार से खेला गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला जज रांची के आनिल पाण्डेय ने बताया कि दोनो टीम ने एक से बढ़ कर अपने कला खेल में शामिल कर दिखाकर दर्शक को अपने तरफ कर लिया। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर जिला जज ने धन्यवाद दिया और कहा कि इसी लगन से हर युवा पर किसी-किसी प्रतियोगिता में अपना नाम रोशन करते रहे देश का भी राम रोशन होगा गांव का भी नाम रोशन होगा। आने वाली नई पीढ़ियां इस थे प्रतियोगिता को देखकर आगे बढ़ने का प्रयास करेगी। और इसमें उपस्थित वरिष्ठ अतिथि प्रदेश सरकार में आयुष्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ने अपने हाथ से जिते हुए टीम को इनाम दिया। इस मौके पर वैज्ञानिक कमलेश शर्मा, उपराज्यपाल जम्मू कश्मीर मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिंह, सचितानन्द राय आदि लोग उपस्थित थे।