संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
चोपन। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक-25.10.2023 को थाना चोपन पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न स्थान से शान्ति व्यवस्था भंग होने की प्रबल सम्भावना होने पर अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर निवारक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1.सुदामा केवट पुत्र हजारी केवट, निवासी मीतापुर, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, उम्र करीब 59 वर्ष ।
2. सुरेश केवट पुत्र रामआधार, निवासी मीतापुर, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र करीब35 वर्ष।
3. विदेशी पुत्र विक्रम, निवासी जवारीडाड़, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, उम्र करीब 55 वर्ष।
4.प्रेम पुत्र विदेशी, निवासी जवारीडाड़, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष।
5. अनिल पुत्र विदेशी, निवासी जवारीडाड़, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष ।
6. हीराचन्द पुत्र विक्रम, निवासी जवारीडाड़, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 42 वर्ष ।
7. अनिल पुत्र राजकुमार, निवासी जवारीडाड़, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष ।
8. राजन पुत्र मिश्रीलाल, निवासी गुरमुरा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 23 वर्ष।
9.गोविन्द पुत्र बच्चेलाल, निवासी गुरमुरा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 23 वर्ष।
10.करीमन पुत्र भुवनेश्वर, निवासी गुरमुरा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 23 वर्ष।
कौन है पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकवादियों का मददगार? गुत्थी सुलझाने में जुटी NIA और ATS
पीलीभीत. बीते सोमवार पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आंतकी पुलिस से हुई मुठभेड़ में ढेर हुए थे. मुठभेड़ में ढेर हुए...