संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। दिनाकं 19/20.10. 2023 की रात्रि रुईली देवी पुत्नी स्व0 रुपचन्द्र उम्र लगभग 70 वर्ष अपने 03 बच्चों के साथ बस से रॉबर्ट्सगंज से वापस अपने घर ग्राम परनी आ रही थी जिसे बस से उतरने के बाद 04 किमी0 जंगल के रास्ते पर पैदल जाना था बस में ही म0का0 उमावती थाना बीजपुर भी बैठी थी जिससे उक्त महिला ने अपनी परेशानी से अवगत कराया जिसके पश्चात म0का0 द्वारा 112 पर फोन लगाया परन्तु फोन न लगने पर क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ चारु द्विवेदी (नोडल मिशन शक्ति) को जानकारी दी गयी जिसके पश्चात प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर को उक्त स्थिति से अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया कि महिला की यथा संभव सहायता करें जिसके दृष्टिगत त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना म्योरपुर की एण्टीरोमियो टीम द्वारा उक्त महिला को सहायता प्रदान करते हुए सकुशल उसके घर पहुंचाया गया । पुलिस के इस कार्यवाही से महिलाओं में पुलिस के प्रति विश्वास एवं निर्भयता में वृद्धि हुई तथा ग्रामिणों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।