संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। दिनांक-18.10.2023 को आवेदिका निवासिनी थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र द्वारा थाना शाहगंज पर लिखित प्रार्थना दी गयी कि दिनांक-17.10. 2023 को जुगेलश पुत्र झन्ना निवासी अमउड़, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष द्वारा मेरी पुत्री को भगा ले गया है । उक्त के सम्बन्ध में थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0-106/ 2023 धारा 363, 366 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया उक्त घटना के सम्बन्ध मे पीडिता को सकुशल बरामद करने व अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी घोरावल को विशेष निर्देश दिये गये । जिस क्रम में आज दिनांक-20.10.2022 को थाना शाहगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त जुगेलश पुत्र झन्ना निवासी अमउड़, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष को गौरीशकंर मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया तथा पीडिता/अपह्ता को दिनांक 19.10.2023 को सकुशल बरामद कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-जुगेलश पुत्र झन्ना निवासी अमउड़, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 सुजीत कुमार सेठ, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. मुख्य आरक्षी चन्द्रमणि यादव, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र ।