संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
दर्जन भर से उपर सफाई कर्मचारियों ग्रामीणों ने निभाई सहभागिता।
सलखन सोनभद्र। रावर्टसगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत नवरात्रि पर्व के मद्देनजर उधम सिंह यादव प्रधान मारकुंडी के द्वारा समस्त विद्यालयो एव सार्वजनिक स्थल एवं दुर्गा पुजा स्थल पण्डालो में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस सम्बंध में प्रधान ने बताया कि नवरात्रि पावन पर्व को देखते गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई अभियान चलाया गया।जिसमें सभी प्राथमिक जूनियर एंव कम्पोजिट विद्यालयो के साथ सार्वजनिक स्थानो और रेलवे क्रासिंग दुर्गा पुजा पण्डाल एवं मारकुंडी व्यपार मण्डल दुर्गा पुजा समिति मारकुंडी पुजा पण्डाल में भी साफ सफाई किया है। जिसमें विजय कुमार भारती ,मुरली यादव ,राज कुमार ,रामचन्द्र,संत कुमार प्रवीण कुमार,अच्छे लाल भारती,गिरिश चन्द्र,प्रभु लाल भारती,गोपाल नागेंद्र , महेंन्दर मुकेश कुमार आनंद ,अभिन्दन चिंता देवी इत्यादि लोगो ने स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाई।