संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
चोपन सोनभद्र। आज दिनांक 20/10/2023 को मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा गुरुद्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज चोपन मे कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम मे जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा बालिकाओं को किशोर न्याय अधिनियम 2015 पॉक्सो अधिनियम 2012 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम: 2006 बाल श्रम निषेध व नियमन अधिनियम संशोधन 2016,के विषय में दी गई विस्तृत जानकारी गुरुद्वारा इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा बाद बिबाद प्रतियोगिता, व बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक किया गया, क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाली बालिकाओं को मेला कल्याण विभाग वह पुलिस विभाग की टीम द्वारा सम्मानित किया गया वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चोपन थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा द्वारा मिशन शक्ति के चौथे चरण में महिलाएं सशक्त सुरक्षित एवं स्वावलंबी बने ताकी वह समाज में एक अलग अपनी पहचान बना सके एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के विषय में विस्तार से बताया गया ।
बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबरों महिला हेल्प डेस्क साइबर सेल आदि चीजों की जानकारी दी गयी एवं महिला कॉन्स्टेबल द्वारा सेल्फ डिफेन्स एवं गुड टच बैड टच के बारे मे जागरूक किया गया। महिला कल्याण विभाग की जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी द्वारा द्वारा बालिकाओं को समस्त विभागीय योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह द्वारा घरेलू हिंसा अत्याचार उत्पीड़न, के बारे में प्रोजेक्टर वीडियो के माध्यम से बच्चों को दिखाकर जागरूक किया गया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्य धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष सरदार सुरलखन सिंह, ऐसा शेख अमृता पांडे गोरी सोनी शिक्षक, शिक्षिकाएं बालक़ बालिका उपस्थित रहे।