संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- करईल विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडरछ टोला भालुकुदर में राम सिंह के घर के बगल में 25 केवीए ट्रांसफार्मर पिछले लगभग पांच माह पूर्व जल गया था जिसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने दर्ज कराई थी विभागीय अनदेखी के चलते अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है। जिससे लगभग तीस से पैंतीस उपभोक्ताओं के घर अंधेरे में है। वही पडरछ प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव एवं ग्रामीण भगवान दास,राम सिंह, इंद्रदेव, शिवमुरत, छोटेलाल, मोतीलाल, अयोध्या, लखराज ने बताया कि पिछले पांच महीनों से घरों में अंधेरा फैला हुआ है पर विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर बदलने की सुधि नहीं ली है। और जब जब लोग इसको लेकर जेई साहब के पास पहुंचते हैं तो कभी कभी मिलते हैं और दो से तीन दिन का अश्वासन देते चले आ रहे हैं इसके साथ 1912 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर दो से तीन बार सूचना दिए गए लेकिन अभी ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया और तो और ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग के नाम पर ट्रांसफार्मर का तेल भी निकाल लें गए। इस संबंध में जेई रामलाल ने उपरोक्त मामले पर कहा कि हमारे यहां कोई भी ट्रांसफार्मर नहीं जला है ना ही हमें इसके बारे में जानकारी है। अब सवाल उठता है कि अगर जेई साहब उपरोक्त की जानकारी नहीं तो पांच महीनों से ग्रामीण परेशान क्यों ?