संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। दिनांक-13.10.2023 को रामसनेही खरवार निवासी थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि मेरा पुत्र प्रेम मोहन खरवार उर्फ डॉक्टर 05 दिनों से गायब था, दिनांक-12.10.2023 को शव तुर्रा घाटी के झाड़ियों में मिला है । मेरे बेटे की हत्या उसकी पत्नी व उसके प्रेमी ने किया है । उक्त तहरीर के आधार पर थाना जुगैल पर मु0अ0सं0-72/2023 धारा 302, 201 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व आज दिनांक-16.10. 2023 को मुखबिर की सूचना पर प्रातः 06.30 बजे थाना जुगैल पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तगण क्रमशः 1. शमसाद अली पुत्र मु0 सत्तार उम्र लगभग 24 वर्ष 2. बिन्दु खरवार पत्नी मृतक प्रेम मोहन खरवार उम्र लगभग 30 वर्ष निवासीगण जुगैल, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र को ग्राम चौरा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताये कि शमसाद व बिन्दु एक दुसरे अनैतिक सम्बन्ध था, जिसमे बिन्दु का पति मृतक प्रेम मोहन खरवार बाधक था अतः दोनो ने योजना बनाकर दिनांक-08/09.10.2023 की रात्रि को जब प्रेम सो रहा था तब कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर उसके शव को घर से करीब 08 किमी दुर जंगल में फेक दिये ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. एक अदद आलाकत्ल कुल्हाड़ी ।
2. 01 अदद मोटरसाइकिल ।
3. 03 अदद मोबाइल ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष रामदरश राम, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 जितेन्द्र यादव, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
3. उ0नि0 सुधीर कुमार सिंह, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 राधेमोहन कुशवाहा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।