संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
अनपरा : थाना क्षेत्र के रीवा रांची मार्ग पर हाईवे किनारे खड़ी एक ट्रक में तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी। हादसे में हाईवा में सवार दो महिला और खलासी सहित तीन लोग घायल हो गए। खलासी शैलेश कुमार सिंह पुत्र राजेश्वर सिंह, मुन्नी देवी पत्नी कुंज बिहारी उम्र 35 वर्ष निवासी चुरकी जिला सिंगरौली और राजकुमारी पत्नी श्याम कोल उम्र 56 वर्ष घायल हो गये। तेज रफ्तार ट्रक ने आरपीएल पेट्रोल टँकी के पास पहले से खड़े एक अन्य ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर काफी जोरदार थी। टक्कर के बाद ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसमें सवार दो महिला सहित खलासी फस गये। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे खलासी और दो महिला को किसी तरह से बाहर निकलवाया। घायल खलासी सहित दोनो महिलाओं को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय डीबुलगंज में भर्ती कराया। घायलों में एक की हालत गंभीर है, जिसे संयुक्त चिकित्सालय डीबुलगंज से जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर किया गया है।