संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- डाला से ओबरा सम्पर्क मार्ग पर डायवर्जन होने पर धूल डस्ट से क्षुब्ध होकर रहवासियों ने बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए डाला चौकी इंचार्ज के नाम ज्ञापन सौंपा गया जहां सड़क के उड़ते धूल से दुकानदार राहगीर , रहवासियों को सांस संबंधी जानलेवा बीमारी बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। इस पर अभी तक किसी का ध्यान क्यों नहीं गया । जहां सरकार लोगों की बेहतर जिंदगी सुधारने के लिए पूर्ण नशाबंदी कार्यक्रम चला रही है। उससे भी जानलेवा सड़क का उड़ता धूल है। इस मार्ग पर रोजाना छोटी- बड़ी एवं हजारों ओवरलोड गाड़िया सड़कों पर सरपट दौड़ रहे जो रहवासियों के लिए जानलेवा बना हुआ हैं, वहीं सड़कों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ओवरलोंड वाहनों के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। वहीं रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि उपरोक्त समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो हम सब नगरवासी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। हम लोगों ने पूर्व में उपजिला धिकारी ओबरा को ज्ञापन के माध्यम से उपरोक्त मामले से अवगत करवा दिया गया है इस दौरान मनीष तिवारी सुरेश कुमार डाॅ नंदलाल सिंह विनोद कुमार बल्लू पटेल मनीष पटेल सुनील कुमार संतोष सिंह राजकुमार गुप्ता भोला ठाकुर नागेंद्र राजू यादव दिनेश अमन विश्वकर्मा विनोद विश्वकर्मा विशाल मौर्य मनोज कुमार संतोष चौधरी राजू चौधरी महेंद्र अशोक पासवान सरिता धर्मेंद्र पाल संतोष पिंटू राहुल इत्यादि लोग शामिल है