विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में श्री अन्न (मिलेट्स) के प्रति किसानों और जनता को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने आज एक रोड शो का आयोजन किया। इस रोड शो को कचहरी स्थित रायफल क्लब से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि श्रीअन्न यानी मोटे अनाज की मांग विश्व भर बढ़ी है और हमारी सरकारें भी चाहती हैं कि मोटे अनाज की पैदावार जनपद में बढ़े इसके लिए कई प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में मिलेट्स जागरूकता रोड शो निकाला गया है और हम लोगों का प्रयास है कि किसान ज्वार, बाजरा, रागी आदि मोटे अनाजों की ज्यादा से ज्यादा खेती करें और लाभ कमाएं। साथ ही इसके सेवन से लोगो का स्वास्थ भी अच्छा रहेगा। इसी क्रम में उन्होंने शेरपुर कटान के बाबत कहा है कि जो कटान मरम्मत का कार्य रह गया है। उसकी रिपोर्ट शासन को भेज दिया गया है जल्द ही वो काम भी हो जाएगा। योजना के माध्यम से देश में किसानों की आय में वृद्धि करना है, इसके लिए उनको मोटे अनाजों का अधिक से अधिक उत्पादन करना है। देश में किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और वे आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेगे तथा मोटे अनाजों की मांगों को भी पूरा किया जाएगा।