संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
पाइप पेयजल परियोजना के दौरान खोदी गई सड़कों की मरम्मत गुणवत्ता पूर्ण एवं ससमय की जाये पूर्ण – जिलाधिकारी।
पाइप लाईन बिछाने के दौरान खोदी गयी सड़कों की मरम्मत में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित एजेंसी के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की,की जाएगी कार्यवाही- जिलाधिकारी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की गई, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाईन बिछाने, टंकी के निर्माण कार्य व हर घर पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने वाले कार्यों की प्रगति की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने भेलाही, केवथा सहित अन्य जनपद में संचालित ग्राम समूह पेयजल परियोजना के तहत समीक्षा की तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि पाइप पेयजल परियोजना के तहत गांव के घरों में पेयजल कनेक्शन देने की प्रगति धीमी पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम समूह पाईप पेयजल परियोजना से संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर घर को नल से जल उपलब्ध कराना शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाली परियोजना है। इस कार्य को सभी नामित एजेंसी ससमय व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी स्तर पर से शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम समूह पाईप पेयजल परियोजना के तहत सड़कों को खोदकर गड्ढों की मरम्मत का कार्य ससमय गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाये, सड़कों की गुणवत्ता की जांच लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा की जाए, यदि सड़कों की गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो संबंधित एजेंसी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि पाइप पेयजल परियोजना हेतु विद्युत आपूर्ति निर्धारित वोल्टेज व रोस्टर के अनुरूप सुनिश्चित की जाए, जिससे इस कार्य में किसी प्रकार की समस्या न होने पाए, इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद के शासकीय भवन, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्रों, शासकीय भवनों को प्राथमिकता के आधार पर विद्युत कनेक्शन जल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिला अधिकारी (गंगे नमामि) आशुतोष दुबे, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता जल निगम, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, पेयजल परियोजना एजेंसी के प्रतिनिधिगण, जल निगम के जे0ई0 व ए0ई0 सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहें।