संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
अनपरा सोनभद्र। अनपरा थाना क्षेत्र के रेनुसागर चौकी अंतर्गत अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर ! गुरुवार की रात UP 64 AF 9749 होंडा साइन बाइक सवार विकाश केशरी उम्र करीब 26 वर्ष एवं आकाश केशरी उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र विपिन केसरी निवासी रेहटा दोनों सगे भाई घर से डी प्लांट ड्यूटी के लिए निकले थे तभी अनपरा, रेनुसागर मोड़ बीच स्थित कंडोइ ट्रांसपोर्ट ऑफिस समीप वाराणसी – शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर रात्रि 9:30 बजे करीब तेज़ रफ़्तार अज्ञात ट्रेलर की चपेट आने से बाइक सवार विकाश केशरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और आकाश केशरी गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और परिवारजनों को जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया घायल आकाश केशरी को उपचार हेतु आनन फानन में नेहरु शताब्दी चिकत्सालय जयंत ले जाया गया ! पुलिस को घटना मामले की सूचना मिलते ही मौके से घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी शेषनाथ पाल और चौकी प्रभारी संजय सिंह द्वारा घटना स्थल पर मौजूद परिवारजनों समेत मौजूद लोगों को अज्ञात ट्रेलर की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया सड़क हादसे में दर्दनाक मौत और गंभीर घायल युवक को लेकर आक्रोशित सैकड़ो लोगों ने सड़क पर उतर तत्काल प्रभाव से अज्ञात ट्रेलर को कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर घंटों देर विरोध प्रदर्शन के साथ डटे रहे और वाहनों का आवागमन बाधित भी रहा शांति व्यवस्था को लेकर घटना स्थल पर अनपरा, शक्तिनगर समेत पिपरी,रेणुकूट की मय पुलिस बल मौके पर तैनात रही। मामला तुल पकड़ता देख पिपरी सीओ आशीष मिश्रा समेत एस डी एम दुद्धी घटना स्थल पर पहुंच आस-पास में लगे सीसी टीवी फुटेज के जरिए अज्ञात ट्रेलर समेत मालिक को चिन्हित कर उचित कार्रवाई व न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए आक्रोशित लोगों को घंटों देर समझा बुझा मुख्य मार्ग खाली करा शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए !
मृतक और घायल युवक दोनों सगे भाइयों पर अपने घर परिवार की सारी जिम्मेदारियां थी कुछ महीनों बाद बहन की शादी भी होनी थी सड़क हादसे को लेकर मृतक का परिवार घायल युवक का उपचार कराने समेत जीवकापार्जन को लेकर बेबस लाचार हो गया !