संवाददाता – मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट।दुद्धी को जिला बनाने के लिए शुक्रवार को भाजपा नेता पारसनाथ गुप्त ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान उन्होंने दुद्धी जिला बनाने को लेकर जरूरी मापदंडों के पूरा होने की बात कही,इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे।दुद्धी जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में पारस गुप्त ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सुरेश राय को उनके आवास पर मिलकर ज्ञापन सौंपा।उन्होंने कहा कि ओबरा, पिपरी और अनपरा को तहसील बनाकर दुद्धी स्टेट को जिला बनाया जाना बहुत आवश्यक है।उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र के कैमूर पर्वत के दक्षिण का भाग का हिस्सा जो दुद्धी स्टेट के लिए प्रस्तावित है।जिसके अंतिम छोर की दूरी मुख्यालय से 150 से 200 किलोमीटर तक फैली है।कहा जिसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमाएं छूती हैं।ऐसे में इन सारे मापदंडों को देखते हुए दुद्धी को जिला बनाया जाना आवश्यक है।मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम ने लेने के बाद अपने स्तर से प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया।इस मौके पर दुद्धी जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के अन्य लोग भी मौजूद रहे।