संवाददाता – मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट। नगर के निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन के सीएसआर विभाग द्वारा अवधूत भगवान राम हाईस्कूल में पढ़ने वाले कुल 150 छात्रों को निशुल्क यूनिफॉर्म, स्वेटर व बैग का वितरण किया गया। कंपनी के यूनिट हेड वरुण सब्बरवाल व मानव संसाधन प्रमुख जय कोकाटे के दिशा निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को ड्रेस व बैग का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक मदन मोहन ने कहा कि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य होते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्रों को प्रतिवर्ष ड्रेस व बैग का वितरण किया जाता है, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे भी किसी मायने में कम नहीं होते हैं यदि उन्हें भी बेहतर माहौल मिले तो वह भी आगे जा सकते हैं। हमारे देश में हजारों ऐसे उदाहरण भरे हुए हैं जहां अत्यंत कम सुविधाओं में भी पढ़ाई करते हुए बच्चों ने बुलंदियों को छुआ है। उन्होंने कार्यक्रम में आये अभिभावकों से कहा कि वे अभी से शिक्षा के प्रति गंभीर रहेंगे तो उनके बच्चे पढ़ लिखकर उनका और देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी के द्वारा संचालित इस विद्यालय में काफी दूर-दूर से बच्चे आते हैं ताकि वह यहां के कुशल अध्यापकों से शिक्षा पाकर उनकी नीव मजबूत हो सके। इस दौरान निवेदिता मुखर्जी, रंजू यादव, काकोली गुहा, पुष्पा देवी, रुकसाना बेगम, आयुषी सिंह, निक्की उपाध्याय, संगीता देवी, एसपी पांडेय समेत अभिभावक व अन्य लोग मौजूद रहे।