संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
कब्जे से 14 किलो 450 ग्राम गांजा अनुमानित कीमत रुपया 3 लाख 1 मोटर साइकिल व बिक्री के 16,800 रुपये बरामद।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के निर्देशन में आज दिनांक-05.10.2023 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की टीम द्वारा समय लगभग 06.30 बजे रेलवे क्रासिंग पन्नूगंज मार्ग से 01 अदद मोटरसाइकिल संख्या- UP 64 AM 9381 से 02 गांजा तस्करों को 14 किलो 450 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया । इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-576/2023 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ करने पर तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोग गांजा बिहार से खरीदकर प्रयागराज में ले जाकर बेच देते है तथा कुछ गांजा बिहार बार्डर पर ही बेच दिये, जो भी पैसा पाते है उसे आधा-आधा बाट लेते है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –*
1. वकील यादव पुत्र बन्धु यादव निवासी ग्राम चौधरना, थाना अधौरा, जनपद कैमूर (भभूआ) बिहार उम्र लगभग 19 वर्ष ।
2. नीरज जायसवाल पुत्र शिवचन्द जायसवाल निवासी ग्राम टिकरी, थाना माण्डा, जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 22 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 14 किलो 450 ग्राम मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये)
2. 01 अदद मोटरसाइकिल संख्या- UP 64 AM 9381 ।
3. बिक्री के कुल 16,800 रुपये बरामद ।
*गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-*
1. प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।
2. उप निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव, चौकी प्रभारी कांशीराम आवास, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।
3. हे0का प्रमोद सिंह कुशवाहा, हे0का0 राघवेन्द्र सिंह, आरक्षी रमेश कुमार व आरक्षी विरेन्द्र कुमार थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।