संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। मंत्री जितिन प्रसाद लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश का जनपद सोनभद्र में भ्रमण कार्यक्रम 06 अक्टूबर,2023 को निर्धारित है। मंत्री जी 06 अक्टूबर को दोपहर 02ः15 बजे विधान सभा ओबरा में सेतु निगम एंव लोक निर्माण विभाग के विभिन्न कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास गाॅन्धी मैदान निकट ओबरा थर्मल पाॅवर स्टेशन सी प्लाॅट ओबरा में करोंगे, अपरान्ह 03ः40 बजे विधान सभा ओबरा में चकाड़ी में रेणू नदी के पुल का उद्घाटन करेंगें, अपरान्ह 04ः20 सर्किट हाउस लोक निर्माण विभाग रावर्टसगंज सोनभद्र में विभागीय समीक्षा बैठक एंव निरीक्षण करेंगें।